छता लेकर निकले हम ।
पैर फिसल गया , गिर गए हम ,
नीचे छाता , ऊपर हम ।
आप खाएं थाली में मुन्ने को दें प्याली में ,
प्याली गयी टूट मुन्ना गया रूठ ,
मुन्ने को मनायेंगे दूध मलाई खाएंगे ।
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ डर जाएगी
बाहर निकालो मर जाएगी।
4 . गाड़ी आयी
छुक-छुक करती गाड़ी आई
आगे से हट जाना भाई
काला काला धुआँ उड़ाती
छुक-छुक छुक-छुक शोर मचाती
गाड़ी आयी गाड़ी आयी
आगे से हट जाना भाई।
No comments:
Post a Comment